वार्ड संख्या 3 व 4 हाट सीट बनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयकिशन भादू कि प्रतिष्ठा दांव पर
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर भवर विश्नोई धोरीमन्ना पंचायत समिति सदस्यों के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जैसे जैसे नामांकन की तारीख नजदीक आ रही हैैं दावेदारों की लाबिंग व मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। धोरीमन्ना क्षेत्र में वार्ड संख्या 3 व 4 हाट सीट हैं दोनों जगह से भाजपा में बगावती तेवर दावेदारों में बन रहे हैं वार्ड संख्या 3 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रधान पद के दावेदार केशराराम साऊ का चुनाव लडना तय माना जा रहा है वहीं भाजपा के लिए चार नाम पैनल में भेजकर टिकट कि दावेदारी ठोक रहे हैं।
हालांकि वार्ड संख्या 3 भाजपा का गढ़ माना जा रहा है पिछली बार चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने पहले युवा नेता भींयाराम चौधरी को टिकट दिया लेकिन ऐन वक्त पर सिंबल वापस लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयकिशन भादू को मैदान में उतारा लेकिन भींयाराम चौधरी कि टिकट कटने पर कांग्रेस के कमजोर प्रत्याशी के सामने भाजपा नेता कि शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी ओर सीट कांग्रेस कि झोली में गई। भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने एक बार पुनः इस सीट से दावेदारी जताई लेकिन टिकट बंटवारे से पहले ही बगावती सुर नजर आ रहे हैं इस सीट से स्थानीय निवासी भाजपा के कर्मठ,ईमानदार, अच्छे वक्ता के रूप में पहचान रखने वाले बाबुलाल गौड़ की पुत्रवधू ने भाजपा से पुरजोर तरीके से दावेदारी पेश की है ओर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय के लिए टिकट कि मांग जोर पकड़ने लगी है भाजपा जिला उपाध्यक्ष भादू के लिए कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं इस वज़ह से अगर भादू दोबारा इस से चुनाव लडा तों भीतरघात का खतरा हैईस सीट से दो विश्नोई,एक ब्राह्मण चेहरा,व एक जाट दावेदारी पेश कर चुके हैं। वार्ड संख्या 4 सामान्य महिला सीट होने के कारण इस सीट पर सबकी नजर है इस क्षेत्र से सुदाबेरी सरपंच पद पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष की पुत्री निर्विरोध निर्वाचित हुई व जयकिशन भादू का गृह क्षेत्र है भादु भाजपा की ओर से प्रधान पद के दावेदार हैं यह सीट जातीय समीकरण के लिहाज से कांग्रेस का गढ़ माना जा रहा है आखिर भाजपा नेता किस तरह सेंधमारी कर सीट पर कब्जा करेंगे सबकी नजर कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर टिकी हैं कांग्रेस कि ओर से भादू के सामने ऐसे प्रत्याशी की तलाश है जो इस सीट को पीछली बार की तरह बरकरार रहे इसके लिए विधायक हेमाराम चौधरी के करीबी माने जाने वाले दिग्गज जाट नेता व पूर्व सरपंच पोकरराम चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। दोनो सीटों पर प्रधानाई के दावेदार होने के कारण दोनों हाट सीट बन गई है।
एक टिप्पणी भेजें