जयपुर बिश्नोई समाचार लोहवाट निवासी एडवोकेट श्री सुखराम जी विश्नोई का जयपुर से जोधपुर की ओर जाते वक्त रोड एक्सीडेंट्स हो गया । यह घटना सोमवार शाम कि बताई जा रही है घायल अवस्था में s.m.s. हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। गाड़ी में उनके साथ उनकी बेटी जोधपुर छात्र संघ चुनाव लड़ चुकी अनुजा बिश्नोई व उनके पति साथ बताए जा रहे हैं। बाकी वाले सभी लोगों की स्थिति सही बताई जा रही है। उनकी डेट बॉडी एस एम एस हॉस्पिटल में रखी गई है क्योंकि कोरोना रिपोर्ट नही आने से। दोपहर 3:00 बजे रिपोर्ट आने पर उनकी डेट बॉडी परिवार को सौंप दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि अनुजा बिश्नोई की शादी हाल ही में हुई थी और वह अपनी पुत्री को ससुराल से वापस घर लेकर जा रहे थे तभी यह घटना घटित हुई सुखराम विश्नोई गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। ड्राइवर साइड से पीछे से गाड़ी अंदर घुस गई ज्यादा ब्लीडिंग होने से और हाईवे पर जाम लगने से समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाए और भगवान को प्यारे हो गए।
एक टिप्पणी भेजें