मादा चिंकारा के बचाए प्राण,अब स्वास्थय में सुधार

राजस्थान बिश्नोई समाचार नागोर श्रीबालाजी 23 अक्टूबर ।आज सुबह आठ बजे निकटवर्ती क्षेत्र हनुमान नगर की सीमा में एक मादा चिंकारा को शिकारी कुत्तों ने पकड़ लिया ।हनुमान पुत्र नरसी राम ने मौके पर पहुंचकर चिंकारा को उनके चंगुल से छुड़या । ग्राम पंचायत हनुमाननगर के सरपंच रामरतन लीलड़ ने अपने निजी वाहन बोलेरो केम्पर से उसे जंभेश्वर रेस्कयू सेंटर पहुंचाया जहां उसका प्राथमिक उपचार तुरंत शुरू किया गया । आधा घंटे के अंदर ही राजकीय पशु अस्पताल से चिकित्सा कर्मी आशा जाखड़ सहित मेडिकल टीम पहुंची और घायल चिंकारा का उपचार किया उसके बाद उसके स्वास्थ्य में निरंतर सुधार है । शाम 6:00 बजे तक वह अन्य हिरणों के साथ घूमने फिरने भी लग गई । इस कार्य में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सभी सहयोगियों को श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान के अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने धन्यवाद देते हुए आभार जताया और मौके पर रहकर घायल चिंकारा का उपचार करवाया ः         
         उल्लेखनीय है कि गत 7 अक्टूबर को जंभेश्वर रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन किया गया था लगभग आसपास के 20 किलोमीटर क्षेत्र में घायल वन्यजीवों को यहां लाया जाता है और मूक प्राणियों की चिकित्सा सेवा कर रेस्कयू किया जा रहा है । इस कार्य में वन मंडल नागौर का भी बराबर सहयोग मिल रहा है इसके लिए सेंटर संचालकों ने डीएफओ ज्ञानचन्द मकवाणा ,सहायक वन संरक्षक सुनील गौड़ ,रेंजर रूपेंद्र शर्मा , केटलगार्ड दीपाराम जांगू व मोहन का भी आभार व्यक्त किया है ।

Post a Comment

और नया पुराने