राजस्थान बिश्नोई समाचार बाड़मेर : बालोतरा रोड स्थित सिमरखिया गांव में देर रात 11 बजे एक ट्रक ने एक हिरण को टक्कर मार दी जिसे हिरण गंभीर घायल हो गया ! सूचना मिलने पर अखिल भारतीय जीव रक्षा के कार्यकर्ता सुभाष ढाका व गोरक्षा उपाध्यक्ष फरसाराम धतरवाल तुरंत मौके पर पहुंचे तथा हिरण को अपने प्रतिष्ठान गुरु कृपा होटल पर लेकर आए तथा वन विभाग को सूचित किया ! वन विभाग से उचित जवाब ना मिलने पर उन्होंने रेंजर मंगलाराम जी से संपर्क किया तथा मंगलाराम जी अपना निजी वाहन लेकर हिरण का सुरक्षित रेस्क्यू करने पहुंचे ! इस अवसर पर रेंजर मंगलाराम जी उनके साथी , उपाध्यक्ष फरसाराम धतरवाल , शीशपाल बेनीवाल , अखिल भारतीय जीव रक्षा के जिला कार्यकारिणी सदस्य सुभाष ढाका , जेठाराम चौधरी सहित कहीं वन्य जीव प्रेमी मौजूद रहे !
एक टिप्पणी भेजें