जोधपुर ग्लोबल ग्रीन363 ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय महासचिव मांगीलाल ईशरवाल (लोनावला) द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई l मिलाप बिश्नोई को आंध्रप्रदेश के अध्यक्ष,संजय यादव बिहार उपाध्यक्ष,कैलास कड़वासरा को हैदराबाद के उपाध्यक्ष, रमेश बिशनोई को औरंगाबाद के उपाध्यक्ष, जगदीश ठाकरराम को दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष, महेंद्र भादू हिसार उपाध्यक्ष, बालाराम (बालसा ) व कैलाश बैनीवाल को जोधपुर उपाध्यक्ष, एडवोकेट राजेश खीचड़ को ओसियां उपाध्यक्ष,डॉ देवेंद्र को सांचोर उपाध्यक्ष व नर्सिग ऑफिसर महिपाल को नीमच का अध्यक्ष बनाया गया l
संगठन के सचिव व मिशन मैन 363 विशेक विश्नोई ने बताया कि मिशन 363 के अंतरास्ट्रीय जन जागरण अभियान के तहत जल्द ही देश के विभिन्न राज्यो में 363 टीम दौरा करेगी ओर लोगो को इस अभियान में शामिल होने के लिये प्रेरित करेगी ,आगामी पर्यावरण दिवस के अवसर पर टीम के कुछ सदस्य केंद्रीय पर्यावरण मंत्री व प्रधानमंत्री से मिलकर फ़्रांस में यूनेस्को मुख्यालय पेरिस में टीम के सदस्यों को भेजने व खेजड़ली को राष्ट्रीय व वैश्विक धरोहर घोषित करने की मांग करेंगे,
363 संघठन के रास्ट्रीय अध्यक्ष राणाराम बिशनोई (ट्री मैन) ने बताया की खेजड़ली से जोधपुर तक पौधारोपण प्रोजेक्ट की प्रक्रिया अंतिम चरण में है जल्द ही विशेष कमेटी बनाकर कार्य चालू करने का प्रयत्न करेंगे l
एक टिप्पणी भेजें