डॉ रमेश बिश्नोई (MBBS, MD) पिता जी स्व श्री सदराम जी भादू (HM) का चयन सुपरस्पेशलिटी परीक्षा 2020 (NEET-SS 2020) में सम्पूर्ण भारत में 23वें स्थान(23rd AIR) के साथ ह्रदय रोग विशेषज्ञ (DM Cardiologist) के रूप में हुआ है। डॉ रमेश धोरीमना क्षेत्र के सुदाबेरी खुर्द गांव के निवासी है । इन्होंने अपनी MBBS 2009 बैच से RIMS रायचूर कर्नाटक से की थी तथा 2015-16 में एम्स नई दिल्ली में जूनियर रेजिडेंट के पद पर कार्य किया ततपश्चात JLN अजमेर से अपनी MD medicine 2016 बैच से की है। बाद में वो 1 साल तक JLN अजमेर में सीनियर रेजिडेंट के पद पर रहते हुए COVID-19 में सेवा प्रदान करते हुए ये मुकाम हासिल किया है
NEET-SS 2020 में सम्पूर्ण भारत में 23वें स्थान पर डां. रमेश बिश्नोई
Admin
0
एक टिप्पणी भेजें