IPL 2020: डेब्यू सीज़न में धमाल मचा सकते हैं युवा भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीज़न 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा. इस सीज़न की शुरुआत मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ होगी.

कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीज़न कल यानी 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा. हर साल की तरह इस सीज़न भी कई खिलाड़ी आईपीएल में अपना डेब्यू करेगें. मौजूदा वक्त में आईपीएल ही भारतीय टीम में जाने का रास्ता बन गया है, ऐसे में इस सीज़न में डेब्यू करने वाले कई युवा भारतीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं. आइये जानें कि इस साल अपने डेब्यू सीज़न में कौन-कौन से भारतीय खिलाड़ी धमाल मचा सकते हैं.



अंडर-19 विश्व कप में धमाल मचाने वाले रवि बिश्नोई आईपीएल 2020 में भी अपने हुनर का लोहा दिखाना चाहेंगे. इस सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है और टीम के कोच महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं. ऐसे में कुंबले के अंडर में रवि अपनी गेंदबाज़ी में और भी विविधता शामिल कर खुद को साबित करना चाहेंगे. यूएई में बिश्नोई अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित कर सकते हैं

Post a Comment

और नया पुराने