आईपीएल 2020 के दूसरे मुकाबले में रविवार को दिल्ली ने पंजाब को हराकर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में मिले तीन रन के लक्ष्य को दिल्ली की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। दुबई में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड भी बने। आइए जानते हैं उन रिकार्ड्स और आंकड़ों को।
बिश्नोई ने पदार्पण मैच में झटका विकेट
रवि बिश्नोई ने अपने पदार्पण मैच में विकेट चटकाया। किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज ने दिल्ली के ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा दिल्ली के एनरिच नोर्त्जे और पंजाब के शेल्डन कॉट्रेल ने भी पहली बार आईपीएल मुकाबला खेला। वेस्टइंडीज के कॉट्रेल ने दो विकेट चटकाए।
आठवीं बार शून्य पर आउट हुए धवन
दिल्ली के ओपनर शिखर धवन आठवीं बार लीग में शून्य पर आउट हुए। इस मामले में उन्होंने सुरेश रैना, एबी डीविलियर्स, दिनेश कार्तिक और स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली। वहीं आईपीएल में 13 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से हरभजन सिंह और पार्थिव पटेल के नाम है।
पंजाब के 12वें कप्तान राहुल
लोकेश राहुल ने पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की। वह पंजाब की अगुवाई करने वाले 12वें खिलाड़ी बने। पंजाब ने ही लीग में सबसे ज्यादा कप्तान बदले हैं। उन्होंने पहले ही मैच में टॉस जीता और दिल्ली को बल्लेबाजी का न्योता दिया
आठवीं बार शून्य पर आउट हुए धवन
दिल्ली के ओपनर शिखर धवन आठवीं बार लीग में शून्य पर आउट हुए। इस मामले में उन्होंने सुरेश रैना, एबी डीविलियर्स, दिनेश कार्तिक और स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली। वहीं आईपीएल में 13 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से हरभजन सिंह और पार्थिव पटेल के नाम है।
पंजाब के 12वें कप्तान राहुल
लोकेश राहुल ने पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की। वह पंजाब की अगुवाई करने वाले 12वें खिलाड़ी बने। पंजाब ने ही लीग में सबसे ज्यादा कप्तान बदले हैं। उन्होंने पहले ही मैच में टॉस जीता और दिल्ली को बल्लेबाजी का न्योता दिया
एक टिप्पणी भेजें