डॉ.ढाका व बिश्नोई DYSP का अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ जयपुर में बिश्नोई समाज द्वारा

राजस्थान बिश्रोई समाचार जयपुर के SMS मेडिकल कॉलेज के प्रतिष्ठित जयपुर एसोशिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (JARD) के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर जयपुर के बिश्नोई समाज द्वारा डॉ अशोक ढाका के अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर  वर्तमान सरकार के मंत्री श्रीमान सुखराम बिश्नोई  सांचौर विधायक ने बताया की (बाड़मेर) निवासी डॉ अशोक ने समाज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 

इस मौके पर श्री बाबूलालजी सियाग का भी DySP पर पर प्रमोशन होने पर अभिनंदन किया गया। 

Post a Comment

और नया पुराने