बिश्नोई किसान परिवार के बेटे ने उदयपुर के मावली ब्लॉक में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्य ग्रहण किया


राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर गुङामालानी आरपीएससी द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा 2018 में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग उपरांत पदस्थापन आदेश 6 सितंबर को हिंदी के उदयपुर मंडल के जारी हुए। इसमें चयनित पपुराम मांजू बिश्ननोई मौखावा ने विषम परिस्थितियों में संघर्ष करते इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। पपुराम को उदयपुर जिले के मावली ब्लॉक में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटी खेड़ी  ग्रामपंचायत महुड़ा में प्रधानाध्यापक के पद पर 8 सितंबर को कार्य ग्रहण किया। पप्पूराम ने बताया कि व्यक्ति के जीवन का मूल आधार शिक्षा ही है और आज के समय में शिक्षा की जरूरत है। उन्होंने इन सबका श्रेय माता पिता, गुरुजन एवं परिवारजनों को दिया।
कार्य ग्रहण के समय परिवार के सदस्यों के साथ साथ में उपस्थित रहे स्थानीय विद्यालय के शिक्षक रमेश बामणिया,रा शि एव पं.क संघ मावली के ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल जी जाट एवं गोगुन्दा के ब्लॉक अध्यक्ष पीसी खीचड़, देवीलाल मांजू, मास्टर हरिराम सारण, जीआर सारण, बंशीलाल ,भजन,ओमप्रकाश ,भागीरथ जाणी, विकास,संगीता आदि रहे।

Post a Comment

और नया पुराने