राजस्थानी बिश्नोई समाचार बीकानेर पेड़ों के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाली अमृतादेवी विश्नोई सहित ३६३ शहीदों की यादगार में सोमवार को मालाणी धर्मशाला मुक्तिधाम मुकाम परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया । बिश्नोई टाइगर फोर्स बाड़मेर के जिला प्रचारमंत्री इंजीनियर अशोक विश्नोई ने कहा कि पेड़ों के लिए बलिदान देने की विश्व इतिहास की यह एक मात्र घटना है। उन्होने कहा कि 21 सितम्बर 1730 में हुई यह घटना चिपको आन्दोलन की शुरुआत थी । उन्होंने कहा कि अमृता देवी के बलिदान से प्रेरणा लेते हुए हम सभी पर्यावरण संरक्षण के कार्य में आगे आएं । अध्यापक रामजीवन गोदारा सोनड़ी ने कहा कि जोधपुर के खेजड़ली गांव की यह घटना जिसमें 363 लोगों ने अपने प्राणों की आहूति दी । इस घटना को पौधारोपण किया जा रहा है । इस मौके पर मालाणी धर्मशाला व्यवस्थापक मंगलाराम जांगू अध्यापक रामजीवन गोदारा ओमप्रकाश धेतरवाल जिला परिषद सदस्य राजेश गोदारा इंजीनियर अशोक विश्नोई उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें