धोरीमन्ना संरपच मनोर बिश्नोई कोरोना पॉजिटिव पाए गए

राजस्थान बिश्नोई समाचार पत्रकार दिनेश ढाका बाङमेर जिले के धोरीमन्ना तहसील में धोरीमन्ना ग्राम पंचायत के सरपंच की तबीयत नरम होने पर शुक्रवार को जांच कर सैंपल भेजा गया था जिस की रिपोर्ट शनिवार दोपहर आई जिसमें धोरीमन्ना निवासी मनोहर बिश्नोई पॉजिटिव पाए गए।

धोरीमन्ना ब्लांक चिकित्सा अधिकारी डां तेजपाल भाखर ने बताया कि कल लिए गए सैम्पल में धोरीमन्ना संरपच मनोहर विश्नोई कोरोना पांजिटिव मिले है। 


 धोरीमन्ना संरपच कोरोना महामारी में राशन वितरण में सक्रिय रहे थे। हर गरीब व्यक्तियों की मदद के लिए हर समय हर जगह मौजूद रहते हैं। शुरुआती कोरोना के दौरान धोरीमन्ना शहर को दवाई के माध्यम से सनराइज  करवाया गया था। 

मनोर बिश्नोई की तबीयत अभी तक सही है जांच के अंदर पॉजिटिव पाए गए थे होम कोरनटाइम किया गया है। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार दवाइयां लेनी शुरू कर चुके हैं तबीयत सामान्य हैं।

     


Post a Comment

और नया पुराने