भावेश जाणी मंडल महामंत्री मनोनीत

राजस्थान बिश्रोई समाचार बाङमेर चौहटन : बिश्नोई टाईगर्स वन्य व पर्यावरण संस्था {रजि.} के सुप्रीमो रामपाल भवाद के निर्देशानुसार चौहटन मण्डल के महामंत्री भावेश जाणी निवासी उपरला को मनोनीत किया गया है । जिलाध्यक्ष भजनलाल ईशरवाल ने मंडल कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मंडल अध्यक्ष पद पर बाबूलाल खीचड़ उपाध्यक्ष पद पर दिनेश बिश्नोई को दायित्व दिया है ।
जिला प्रचारमंत्री इंजीनियर अशोक विश्नोई राणासर कल्ला ने मंडल कार्यकारिणी विस्तार की घोषणा की जिसमें मंडल महामंत्री भावेश जाणी को मनोनीत किया गया । जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र बोला ने नई टीम का आभार प्रकट किया ।

Post a Comment

और नया पुराने