पंजाब अबोहर में शहीदों की स्मृति में हवन आज

पंजाब बिश्नोई समाचार अबोहर : अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के तत्वाधान में अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन द्वारा 363 शहीदों की स्मृति में शहीदी दिवस पर हवन का आयोजन सोमवार को धोरा मेहरजपुर में शहीद माता अमृता देवी बिश्नोई पर्यावरण जागरूकता पार्क में आयोजित किया जा रहा है। राजीव गोदारा ने बताया कि धोरा के महंत मनोहर दास के सान्निध्य में पर्यावरण रक्षार्थ यह हवन यज्ञ होगा। कार्यक्रम के मुख्यातिथि शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष कुलदीप पूनिया होंगे, जबकि स्वामी केशवानंद साहित्य सदन के प्रभारी डॉ संदीप वॉट्स होंगे।

इस दौरान कोविड-19 के तहत प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इसके अलावा देशव्यापाी कार्यक्रम का आयोजन पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र राज्यों में होगा।

Post a Comment

और नया पुराने