प्रवीण कथूरिया, अबोहर : अबोहर उपमंडल के गांव मेहराजपुर धोरा में अमृता देवी बिश्नोई की याद में तैयार की गई शहादत स्मारक और पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने 15 अगस्त वाले दिन ऑनलाइन किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ के अलावा बिश्नोई समाज के लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर हवन यज्ञ भी किया गया।
गौर हो कि पूर्व की अकाली सरकार ने इस पार्क को बनाने की मंजूरी देते हुए इसका निर्माण शुरू करवाया था और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यह निर्माण संपन्न हुआ है। बिश्नोई समाज के साथ संबन्ध रखने वाली अमृता देवी बिश्नोई सहित 363 अन्य बिश्नोई समाज के लोगों की तरफ से पेड़ों की सुरक्षा और वातावरण को बनाए रखने के लिए अपनी शहादत दी गई थी। इस शहादत को बनाए रखने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से गांव सीतो गुणों के गांव मेहराजपुर में शहादत स्मारक और पार्क बनाने के लिए मं•ाूरी दी गई थी जो कि अब बन कर लगभग तैयार हो गया है। करीब 315 लाख रुपये की लागत के साथ यह मेमोरियल और पार्क बनाया गया है जिसका लगभग 95 प्रतिशत से ज्यादा कार्य मुकम्मल हो चुका है। यहां 294 लाख रुपये की लागत के साथ पार्क और 21 लाख से घास और पौधे लगाने के काम वन विभाग की तरफ से संपन्न करवाया जा रहा है। पार्क का कुल क्षेत्रफल 2.447 हेक्टेयर है।
जोधपुर के खेजड़ली गांव के लोगों ने 232 साल पूर्व तत्कालीन महाराजा के कारिंदों द्वारा हरे पेड़ों को काटने का विरोध किया था। एक महिला अमृता देवी बिश्नोई के नेतृत्व में बारी-बारी से 363 लोग पेड़ों को पकड़ कर खड़े हो गए थे और महाराजा के कारिन्दों ने सभी को काट दिया था। इस तरह पेड़ों की रक्षा करते हुए 363 लोग शहीद हो गए थे। पूरी दुनिया में पर्यावरण को बचाने के एक साथ इतनी संख्या में अपनी जान कुर्बान करने की मिसाल और कहीं नहीं मिलती। अबोहर उपमंडल में बड़ी तादाद में बिश्नोई समाज के लोग हैं। उनकी मांग पर ही पूर्व सरकार ने यहां यादगार बनाने का निर्णय लिया था जिसे वर्तमान सरकार ने पूरा किया है।
एक टिप्पणी भेजें