थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन वन विभाग की टीम नहीं पहुंची। सूचना के करीब 4 घंटे बाद वन विभाग की टीम पहुंची। इसको लेकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने गहरा रोष व्यक्त किया। वन टीम ने मृत मोरनी के शव को कब्जे में लिया और आरोपी युवक को साथ लेकर कर गई। शनिवार सवेरे मोर का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार किया जाएगा। सदर थाने के एएसआई रामलाल जाट ने बताया कि सूचना मिली कि किसी युवक ने एक मोर की हत्या कर दी है। पुलिस ने बताया कि मौके पर युवक व मृत मोरनी मिली। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
मौके पर मौजूद पुखराज विश्नोई, महेंद्र चौधरी, पप्पूराम विश्नोई, मुकेश जाट आदि ने बताया कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी नहीं आई, पूछने पर बताया कि उनके पास गाड़ी नहीं है। इस पर लोगों ने प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई को फोन किया तो वन विभाग की टीम करीब 4 घंटे बाद मौके पर पहुंची। वहीं दूसरी ओर वन विभाग की टीम के देरी से पहुंचने पर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने रोष जताया।
एक टिप्पणी भेजें