काले हिरण की मौत, बिश्नोई समाज ने जताई शिकार की आशंका

काले हिरण की मौत, बिश्नोई समाज ने जताई शिकार की आशंका
newimg/20092020/20_09_2020-20abh_15_20092020-c-2_20773029_175930.jpg

बिश्नोई समाचार अबोहर : अबोहर क्षेत्र में मौजूद एशिया की सबसे बड़ी ओपन सेंचूरी के नजदीक गांव भागू में एक हिरण की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बिश्रोई समाज के लोग व वन्य जीव रक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण के शव को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया। इस घटना के बाद बिश्रोई समाज में गहरा रोष पाया जा रहा है।

अखिल भारतीय जीवन रक्षा बिश्रोई सभा के प्रदेश प्रधान आरडी बिश्रोई ने हिरण की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि गांव भागू में एक खेत में हिरण का शिकार हुआ है। उन्होंने इसकी सूचना विभाग को दी। जीव रक्षा विभाग की रेंज अफसर अनीता रानी , कुलवंत सिंह, रूपाश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सेंटर पहुंचाया। इस मौके पर मौजूद आरडी बिश्नोई, संरक्षक अशोक बिश्नोई, अजय कुमार बिश्नेई, रोबिन बिश्नोई ने हिरण का शिकार किए जाने की आशंका जताते हुए उसे गोली लगने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी गहनता से जांच हो ताकि काले हिरण की मौत का सही कारण पता लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी अनेक बार शिकारियों की ओर से हिरणों व अन्य जीवों का शिकार किया जा चुका है।

तीन डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टन

रेंज अफसर अनीता रानी ने बताया कि हिरण के शिकार होने का कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला। तीन डॉक्टरों की टीम जिसमें डॉक्टर योगेश, डॉक्टर सोहराब, डॉ सुनील नरूला शामिल हैं, की ओर से हिरण का पोस्टमार्टम करवाया गया है। हिरण के शरीर पर गोली का निशान मिला है और न ही शरीर में कोई गोली मिली है। हिरण के शरीर पर कुछ जख्म जरूर थे जो पुराने लग रहे हैं। हो सकता है जख्मों के ताव न सहते हुए उसने दम तोड़ा दिया हो। बाकी पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर हिरण की मौत किस कारण हुई है।

Post a Comment

और नया पुराने