एडीएम विश्नोई ने जिलेवासियों से कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह जरूरी है कि सभी लोग इसकी रोकथाम और इससे बचाव के लिए जरूरी सभी प्रकार की सावधानियों का पूरी गंभीरता से पालन करें और कराएं। उन्होंने लोगों से कहा कि वे घरों में ही रहें, सुरक्षित रहें।
अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। मौजूदा परिस्थितियों में घरों से बाहर निकलना संक्रमण को आमंत्रित करने जैसा ही है, इसे सभी को अच्छी तरह समझना होगा। हरेक व्यक्ति को चाहिए कि वह सरकार और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रोटोकॉल और गाइड लाइन की पालना के प्रति गंभीर रहे।
आवश्यक कारणों से घरों से बाहर निकलने पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन पर पूरा ध्यान दें। सार्वजनिक स्थलों पर थूंकें नहीं और न ही किसी को थूकने दें। उन्होंने कहा कि इस दौरान खासकर बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि उन्हें संक्रमण का खतरा अधिक है।
एडीएम ने कहा कि परिवार के मुखिया और सभी लोगों को चाहिए कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को अपनाएं और घरों में ही रहकर सुरक्षित रहें। जैसलमेर जिले मेंं कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना हम सभी अपना दायित्व है। इसे मानकर जिले को कोरोना के प्रभाव से मुक्त रख सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें