इसको लेकर करडा रोड आवासीय कॉलोनी के नागरिकों ने सिविल न्यायालय में वाद दायर कर रखा है। ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका द्वारा ध्यान नहीं देने पर मोहल्ले वासियों ने वृक्षारोपण किया था। 10 सितंबर को सुबह देवाराम विश्नोई निवासी नया वाड़ा, मांगीलाल पुत्र कालूराम विश्नोई निवासी पुनासा, अमृत जाट निवासी देवड़ा सहित करीबन 25 लोग आए और सभी पेड़ पौधों को उखाड़ने लगे।
इस तरह रोकने पर उन्होंने हितेश, रामप्यारी, जयप्रकाश, तुलसी के साथ मारपीट की। इसके पश्चात शुक्रवार को विश्नोई समाज के लोगों ने एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक के नाम थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर बिश्नोई युवा संगठन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्रवण ढाका, किसनाराम खिलेरी, एडवोकेट रघुनाथ सियाग आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें