स्थानीय बिश्नोई सभा द्वारा श्री बिश्नोई मंदिर हॉल में गुरुवार काे सम्मान समाराेह का आयाेजन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिव, सचिव, पंजाब प्रांत के अध्यक्ष व सचिव काे सम्मानित किया गया। अध्यक्ष हेतराम रोज व भामाशाह ओम बिश्नोई द्वारा अतिथियाें का स्वागत किया गया।
तत्पश्चात सभा के द्वारा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामस्वरूप मांझू, महासचिव सीताराम मांझू, सचिव सुशील भादू व पंजाब प्रांत के अध्यक्ष व सचिव गंगाबिशन भादू का शॉल ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रामस्वरूप मांझू ने अपने संबोधन में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधों को लगाकर उनकी देखभाल करने व नशे से दूर रहने लिए प्रेरित किया।
इस माैके एडवोकेट विजयपाल बिश्नोई, नवीन बिश्नोई, सेंशकरण बिश्नोई, महावीर गोदारा, हंसराज तरड़, हनुमान खीचड़, सहीराम धतरवाल, संजीव बिश्नोई, सतपाल बिश्नोई, सरपंच सुरेश बिश्नोई, राजेंद्र कड़वासरा सहित बिश्नोई समाज के सदस्य उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें