मुख्यपृष्ठBishnoi news यूट्यूब पर रिलीज होगी संगीत एलबम वीर जी,सरिता विश्नोई का भी है अहम रोल Admin 8:08:00 pm 0 बिश्नोई समाचार दिल्ली रामपुर, जासं : नगर निवासी मॉडल ऋषभ रस्तोगी एक बार फिर नए रूप में सामने आ रहे हैं। उनका पंजाबी गीतों का एलबम 10 सितंबर को यू ट्यूब पर रिलीज हो रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि इस एल्बम को ब्लू रिकॉर्ड एंटरटेनमेंट कंपनी ने बनाया है। इसके निर्देशक आरके गुप्ता की ओर से उन्हें इसमें काम करने का ऑफर मिला था। एलबम का नाम वीर जी है। जिसमें युवाओं के दिल को छूने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से यह युवा वर्ग को बहुत पसंद आएगा। उन्होंने इसमें सिख युवक की भूमिका निभाई है। उनके साथ शाहरुख खां, लक्षिता तुरैहा, रजब फैसल, सत्यम रस्तोगी हर्षिता अवस्थी, सरिता विश्नोई व ऋषभ रस्तौगी आदि ने भी काम किया है।
एक टिप्पणी भेजें