बिश्नोई टाइगर फोर्स मंडल कार्यकारिण की गठित


बिश्नोई समाचार धोरीमन्ना - बिश्नोई टाईगर्स वन्य व पर्यावरण संस्था ने अपने शीर्ष नेतृत्व, बाड़मेर के सभी पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा के उपरांत बिश्नोई टाइगर फोर्स गुड़ामालानी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। कार्यकारणी में अध्यक्ष के तौर पर श्रवण गोदारा मौखावा,उपाध्यक्ष कालूराम ईशरवाल आलपुरा व अशोक गोदारा नगर को चुना गया है। वहीं मंडल प्रवक्ता के तौर पर मनोज कालीराणा कार्य करेंगे। प्रकाश खीचड़ सचिव,सावँराराम महासचिव, ओमप्रकाश बोला
प्रचारक,मनोहर कड़वासरा मीडिया प्रभारी,मनोहर सियाक प्रभारी,राजूराम मांझू संयोजक,शंकरराम कड़वासरा संघटनमंत्री, प्रवीण खिलेरी मण्डलमंत्री को नियुक्ति प्रदान की । जिला अध्यक्ष भजनलाल ईशरवाल ने कहा कि मंडल के साथ हनुमान ईशरवाल को जिला उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्ति प्रदान की । उन्होंने कहा कि मालाणी क्षेत्र में वन्यजीवों पर हो रहे अत्याचार की आवाज उठाने के लिए मंडल का विस्तार किया । जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र बोला न नई कार्यकरणी से जुड़े सदस्यो का आभार प्रकट किया ।

Post a Comment

और नया पुराने