बाङमेर : बालोतरा रोड स्थित सिमरखिया गांव में अज्ञात लोगों ने एक सांड पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया , हमले में सांड काफी जख्मी हो गया व उनके पीठ से खून बहने लगा ! सांड को घूमते देख गौ रक्षकों की मदद से उसे काबू में कर गौशाला भिजवाया गया ! इस मौके पर पुलिस थाना मंडली को सूचित कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कर जांच शुरू की गई ! अखिल भारतीय जीव रक्षा बिशनोई सभा के सदस्य सुभाष ढाका ने कहा कि एक तरफ तो देश भर में गाय को लेकर गौप्रेमी गौरक्षा के लिए आगे आते हैं , फिर भी गोवंश पर आए दिन अत्याचार का सिलसिला जारी है ! यह मामला मानवता को शर्मसार करने वाला है ! इस मौके पर मंडली थाना एसआई रूपसिंहजी , कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह , सरपंच श्रवणसिंह , ग्राम उपाध्यक्ष फरसाराम धतरवाल , श्रवण बेनीवाल , शीशपाल बेनीवाल , अखिल भारतीय जीव रक्षा कार्यकर्ता सुभाष ढाका , जेठाराम चौधरी , जीतू थोब , भोपालसिंह , किशोरसिंह , कानाराम , ओमाराम , अनिल सहित कई गो रक्षक मौजूद रहे !
एक टिप्पणी भेजें