शिक्षक दिवस के दिन राजस्थान राज्य स्तर पर सम्मानित होंगे अध्यापक जगदीश विश्नोई

राजस्थान बिश्नोई समाचार श्रीराम ढाका धोरीमन्न्ना उपखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा भीमथल के अध्यापक जगदीश प्रसाद विश्नोई को सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस 5 सितंबर को राज्य स्तर पर सम्मानित करने की घोषणा से धोरीमन्ना क्षेत्र मे खुशी लहर फैल गयी ।
 विश्नोई विद्यालय मे शिक्षण के साथ साथ भामाशाहों को प्रेरित करने तथा खुद भामाशाह के रूप मे हर समय प्रयासरत रहते हैं। भामाशाह के तोर पर विद्यालय मे बच्चों के पीने के पानी की समस्या को देखते हुए खुद के वेतन के पैसों मे से ट्यूबवेल कराकर विद्यालय परिवार को समर्पित किया तथा हरयालो राजस्थान अभियान के तहत् विद्यालय मे सघन् वृक्षारोपण एवं दीवार पर पेटिंग कराकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया व भामाशाहों को प्रेरित कर विद्यालय मे हर आवश्यकता की पूर्ति प्रयासरत रहते हैं । प्रधानाध्यापक अचलाराम सेवदा ने बताया कि अध्यापक जगदीश विश्नोई ने स्वयं का ही नहीं पूरे विद्यालय परिवार का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है जिसके कारण हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आप विद्यालय मे शिक्षण के साथ साथ शाला दर्पण प्रभारी , इको प्रभारी व भामाशाहों को विद्यालय से जोङने के लिए हर समय ईमानदारी पूर्वक योगदान देते हैं । 

सीबीईओ धोरीमन्ना बाबुलाल  तेतरवाल ने जानकारी दी कि अध्यापक जगदीश विश्नोई ने पूरे ब्लॉक का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है आपकी सेवा और विद्यालय के प्रति समर्पण की भावना को सैल्यूट । गत वर्ष भी शिक्षक दिवस पर क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहारवा के व्याख्याता भाखराराम तेतरवाल को भी राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान मिल चुका हैं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों और ग्रामीणों ने विश्नोई को बधाई देकर खुशियां प्रकट की।

Post a Comment

और नया पुराने