बच्चों को किताबें पढ़ने के लिए किया प्रेरित श्री गुरु जंभेश्वर डीएवी सीसे पब्लिक स्कूल

newimg/18092020/18_09_2020-18abh_3_18092020-c-2_20763054_151945.jpg

पंंजाब विश्नोई समाचार, अबोहर : श्री गुरु जंभेश्वर डीएवी सीसे पब्लिक स्कूल, हरीपुरा में सीबीएसइ रीडिग सप्ताह मनाया गया। विद्यालय की तरफ से बच्चों के साथ ई-बुकस भी शेयर की गई। बच्चों ने इन किताबों को पढ़ा और अपनी प्रतिक्रिया ऑडियो और वीडियो के माध्यम से कक्षा इंचार्ज को भेजी। बच्चों में से बेस्ट रीडर ऑफ द वीक भी निकाले गए। कक्षा तीसरी से गुरांश ने प्रथम स्थान, गुरशीन ने द्वितीय स्थान ,कक्षा चौथी से अनन्या ने प्रथम, जीनत व लवप्रीत ने द्वितीय, मनीषा ने तृतीय, कक्षा पांचवी से इकमन प्रथम, युवराज ने द्वितीय, कक्षा छठी से दुष्यंत ने प्रथम, लाक्षी शर्मा ने द्वितीय, कक्षा सातवीं से सनंदन ने पहला, निखिल और राधिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं से लीलाक्षी और आस्था बिश्नोई दोनों ही प्रथम रहे। कक्षा नौवीं में बानी और हरमनदीप कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं से अजय और चैरी ने प्रथम और वंश कंबोज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । रीडिग सप्ताह का समापन पर डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर गौरव विज द्वारा लगाए गए वेबीनार से किया गया । जिसमें उन्होंने बच्चों को पढ़ने के महत्व के बारे में बताया और इसके साथ-साथ बच्चों को कम्युनिकेशन के बारे में भी बताया कि हमें किस प्रकार एक दूसरे से प्रभावशाली ढंग से बातचीत करनी चाहिए।

प्रिसिपल सुखदेव सिंह ने बच्चों को किताबें पढ़ने के महत्व को बताते हुए कहा कि पुस्तकें हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। चेयरमैन बलवीर सिंह दानेवालिया ने विद्यालय के इस कदम की सराहना की और बेस्ट रीडर ऑफ द वीक बच्चों को ई सर्टिफिकेट देने की घोषणा की।

Post a Comment

और नया पुराने