
यह फोटो संकेत करता है कि 2020 शुरुआत में दुखदाई रहा पर जाते जाते हैं बहुत कुछ देकर जा रहा है मारवाड़ में इस बार खूब बारिश हुई है जिससे तरबूज बहुत बड़े आकार में लगे हैं इस फोटो को खूब लाइक मिल रहे हैं खूब शेयर किया जा रहा है फेसबुक और व्हाट्सएप पर। हलाकी राजस्थान का इलाका कभी कबार सूखे की मार में रहता है पर इस बार खूब बारिश हुई इंद्रदेव खूब मेहरबान रहे।
अगर आपको यह फोटो पसंद आया ओर आप माता की मुस्कान को आप कुछ समझ सकते हो कि कितनी खुश है। इंद्र देव भगवान की बारिश से और अपने क्षेत्र में हुए तरबूज को अपने हाथ में लेकर तो आप भी इस न्यूज़ को हर व्यक्ति तक पहुंचाने में हमारा सहयोग करें क्योंकि यह हंसी हर व्यक्ति में नजर आए तो हमारा समाज उन्नति की ओर होगा।
एक टिप्पणी भेजें