- विश्नोई समाज ने अधिकारी कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा
समाज के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि कुछ प्रभावशाली लोग ज़बरदस्ती मालिकाना भूखण्ड पर क़ब्ज़ा करने का प्रयास कर रहे हैं। जिनके विरुद्ध कार्रवाई करने की माँग की है। रतनलाल खिलेरी ने बताया कि करडा रोड़ स्थित आवासीय कॉलोनी में इन दिनों मालिकाना भूखण्ड पर प्रभावशाली लोगों द्वारा क़ब्ज़ा करके हड़पने का पुरा प्रयास तेज़ी से शुरू हो गया है।
जिसको लेकर दर्जनों की संख्या में विश्नोई समाज के लोगों ने दो दिन पूर्व भी स्थानीय पुलिस थाना व उपखंड कार्यालय के सामने ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। उसके बावजूद भी प्रसाशन द्वारा कोई कार्रवाई नही की जा रही है।
बिश्नोई समाज के प्रतिनिधि रामकिशन बिश्नोई ने बताया कि करडा चार रास्ते के पास भंवरलाल पुत्र मूलचंद जैन का मालिकाना भूखण्ड आया हुआ है जिसका आज से क़रीब तीस साल पहले नगरपालिका भीनमाल के द्वारा पट्टा भी जारी कर दिया गया लेकिन अब कुछ प्रभावशाली लोग इसको पार्क बताकर हड़पने का प्रयास कर रहे है।
एक टिप्पणी भेजें