राजस्थान बिश्नोई समाचार जयपुर राजस्थान प्रदेश के सबसे बड़े SMS मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स के सर्वोच्च संगठन 'जयपुर असोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (JARD) के अध्यक्ष पद पर धोरीमन्ना (बाड़मेर) निवासी डॉ अशोक जी बिश्नोई निर्वाचित हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि के अवसर पर विश्नोई समाज की ओर से जयपुर में कल एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में श्री सुखराम जी बिश्नोई (माननीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार) और श्री बिहारीलाल जी बिश्नोई (सदस्य, राजस्थान विधानसभा) सहित समाज के अन्य प्रबुद्ध जन अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
कोरोना काल में बड़ा आयोजन नहीं कर सकते इसलिए कोरोना गाइडलाइन का पालने करते हुए कार्यक्रम सीमित और छोटा रखा गया है।
अतः जयपुर में उपस्थित समाज के बंधुओं से विनम्र निवेदन है कि कार्यक्रम में पधार कर समारोह की शोभा बढावें।
नोट : कार्यक्रम के पश्चात हाई टी का भी आयोजन रखा गया है।
स्थान- देवेन्द्र जी बुड़िया का निवास। विश्नोई धर्मशाला के पास मेट्रो पिलर न 72, सोढाला।
समय- सायं 5.30
संपर्क सूत्र : 95822-61796
इस आमंत्रण पत्र के साथ कर्यक्रम स्थल की लोकेशन संलग्न हैं।🙏
https://maps.app.goo.gl/dAazzk45TguHMV6g6
एक टिप्पणी भेजें