राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर इंडियन रेलवे में पदस्थापित स्वर्गीय महेंद्र विश्नोई की प्रथम पुण्यतिथि पर हेमनगर वासियों के द्वारा पौधारोपण एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस दौरान लूणी विधायक महेंद्र जी विश्नोई , पूर्व सरपंच भीखाराम जी , पूर्व सरपंच मदनलाल जी ,भीयाराम जी बेनीवाल ,जयसिंगराम जी,मानाराम जी ओमाराम जी ढाका , सरवनरामजी अध्यापक ओमाराम जी, मानाराम दलानी, मांगीलाल जी ,केवलराम जी , जयराम मुनाराम जी समस्त मित्रगण एवं ग्रामवासी हेमनगर जोलियाली
एक टिप्पणी भेजें