राजस्थान: शहीद वनकर्मी दिवस, वनमंत्री सुखराम विश्नोई ने दी पुष्पाजंलि

राजस्थान: शहीद वनकर्मी दिवस दिवस आज, वनमंत्री सुखराम विश्नोई ने दी पुष्पाजंलि वन विभाग द्वारा आज प्रदेशभर में शहीद वनकर्मी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.

राजस्थान बिश्नोई समाचार दामोदर प्रसाद, जयपुर: वन विभाग द्वारा प्रदेशभर में शहीद वनकर्मी दिवस के रूप में मनाया गया। राजधानी जयपुर के जलमहल स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित रखा गया. वनमंत्री सुखराम विश्नोई शहीद वनकर्मी दिवस में पहुंचकर शहीद वनकर्मी को पुष्पचक्र भेंट कर याद किया.

इस अवसर पर वन विभाग के हॉफ जेवी रेड्डी, प्रधान वाईल्डलाइफ अरिंदम तोमर सहित वन विभाग के आलाधिकारी और कर्मचारियों ने भी शहीद वनकर्मी को पुष्पाजंलि दी. वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने बताया कि प्रदेश ही नहीं देशभर में शहीद वनकर्मी को याद किया जा रहा है. कहा जाता है कि 11 सितम्बर 1732 को खेजडी के पेडों को काटने से बचाने के लिए अमृता देवी ने अपना बलिदान दिया था.


इसके साथ ही 363 महिलाओं ने भी खेजडी के पेडों की रक्षा में अपना बलिदान दिया था. राजा द्वारा इन खेजडी के पेड से बेल बनाकर चुना तैयार करवाता के लिए पेडो की कटाई करवाया था. इन पेडों की रक्षा में सबसे पहले अमृतादेवी ने अपना बलिदान देकर पेडों की रक्षा की थी
 खेजडी के पेडों की रक्षा में बलिदान देने पर वन विभाग द्वारा शहीद दिवस मनाया जाता है. प्रदेश भर के सभी डिविजन स्तर पर शहीद दिवस मनाया गया। 

Post a Comment

और नया पुराने