60 किलोमीटर की साइकिलिंग राइड से पर्यावरण सरंक्षण का संदेश

पंजाब बिश्नोई समाचार अबोहर : कोरोना वायरस के चलते एक ओर जहां लोग अपनी सेहत को लेकर पहले से अधिक जागरूक हुए हैं वहीं पूरे भारत में साइकिलिंग का शौक बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अबोहर के अनेक लोगों का रुझान भी साइकिलिग की ओर बढ़ा है और शहर के दर्जनों युवकों ने अबोहर फिटनेस लवर्स के नाम से एक ग्रुप का गठन भी किया हुआ है।

ग्रुप के फाउंडर्स विकास सिगला, दीपक व प्रदीप ने बताया उनकी टीम के 11 सदस्यों ने मलोट साइकिलिग क्लब के 11 सदस्यों के साथ अबोहर से शहीद अमृता देवी पार्क मेहराजपुर धोरा तक करीब 30 किलोमीटर जाने व 30 किलोमीटर वापस आने की साइकिलिंग राइड की। कुल 60 किलोमीटर की यह राइड बिश्नोई समाज द्वारा पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को समर्पित थी। इस दौरान सभी सदस्यों ने शहीद अमृता देवी पर्यावरण पार्क मेहराजपुर धोरा में जाकर इसके इतिहास को जाना एंव पौधारोपण किया।

उन्होंने बताया कि उनके ग्रुप में कुल 20-25 सदस्य हैं जो प्रतिदिन 8-10 किलोमीटर साइकिलिंग करते हैं और इसके बाद 5-10 किलोमीटर रनिग व एक्सरसाइज करते हैं। प्रत्येक रविवार को सदस्यों द्वारा 50-100 किलोमीटर की साइकिलिंग की जाती है। उनके साथ एक रिकवरी वैन चलती है जिसमें प्रशिक्षित साइकिल मेकेनिक व नाश्ता साथ होता है। रविवार को की गई राइड में नवीन दियोड़ा, सुशांत सलवान, साहिल चावला, युवराज ठक्कर, अश्वनी गर्ग, सनिल मल्होत्रा, अतुल गुप्ता, अंकुश, मनोज, प्रवीण, तुषार इत्यादि ने भाग लिया।

Post a Comment

और नया पुराने