श्रीगंगानगर चक 12 एमएल के पास फकीरवाली माइनर के किनारे से पांच किलाेमीटर के दायरे में 300 से अधिक हरे पेड़ काटे जाने से ग्रामीणाें में आक्राेश है। इस संबंध में पदमपुर तहसीलदार, घमूड़वाली एसएचओ, सिंचाई विभाग के अधिकारियाें पर भी शिकायत दर्ज करवाने के बाद कार्रवाई नहीं करने का आराेप लगाया है। इस संबंध में बिश्नोई समाज व वृक्ष प्रेमियाें ने रविवार काे बिश्नोई मंदिर पदमपुर में बैठक कर साेमवार काे
एडवाेकेट इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि पेड़ाें की अवैध कटाई के संबंध में तहसीलदार पदमपुर व सिंचाई विभाग के एईएन व जेईएन काे ग्रामीणाें ने सूचना दी थी। संबंधित अधिकारी माैके पर भी गए लेकिन अाज तक दाेषियाें के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। अाराेप है कि घमूड़वाली एसएचअाे काे भी कार्रवाई के लिए परिवाद दिया गया, लेकिन उन्हाेंने भी सुनवाई नहीं की। बिश्नोई समाज व वृक्ष प्रेमियाें ने बिश्नोई मंदिर पदमपुर में
बैठक कर इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई की मांग काे लेकर साेमवार काे कलेक्टर काे ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। बैठक में वीरेंद्र बिश्नाेई, महावीर बिश्नाेई, जसविंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अात्माराम तरड़, इंद्राज पूनिया सहित समाज के लाेग शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें