राजस्थान बिश्नोई समाचार नागाैर| पांचला सिद्धा गांव के शहीद जगदीश प्रसाद बिश्नोई की पुण्यतिथि आयोजित की गई। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल पांचला सिद्धा इकाई ग्राम प्रमुख श्रवण (एसपी) विश्नोई ने बताया कि शहीद की याद में 2 मिनट का मौन रखकर पुष्प सुमन अर्पित किए।
उनकी याद में क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में रामपाल गोदारा, राम सायबाणी, मनसा गोदारा, फगलू, महिपाल भाणू, रवि सायबाणी, ओम जोधा, गोपाल पंवार, राम गौड़, शिवम गौड़, अक्षय गौड़, देव गौड़ आदि राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें