खेजड़ी बिश्नोई शहीदों की याद में यज्ञ का आयोजन 21 सितम्बर को

बिश्नोई युवा संगठन कल शहीदों को देगा श्रद्धांजलि

हरियाणा बिश्नोई समाचार हिसार अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की ओर से  21 सितंबर को देश के विभिन्न प्रांतों में सन 1730 में जोधपुर के खेजड़ली गांव में पर्यावरण को लेकर 363 शहीदों  याद में सामूहिक यज्ञ कर श्रद्धांजलि स्वरुप कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण धारणिया ने बताया कि  पर्यावरण को लेकर पूरे विश्व के सामने सबसे बड़ा महा बलिदान है। हर वर्ष की भांति अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन इस बार कोविड-19 के चलते यज्ञ का आयोजन कर देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित विश्नोई मंदिरों में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। इसी कड़ी में  हिसार के बिश्नोई मंदिर में प्रातः 7:00 बजे  यज्ञ का आयोजन किया जाएगा ।इस दौरान समाज के युवा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे । संगठन की आगामी गतिविधियों को लेकर विचार-विमर्श होगा। समाज के युवा वर्ग को पर्यावरण के महत्व को लेकर और समाज के महा बलिदान के बारे में विशेष रूप से अवगत करवाया जाएगा। ताकि आने वाले समय में पर्यावरण को लेकर किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना किया जा सके। करोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने