रावतनगर (सिरमंडी) गांव में एक खेत के बाहर पशुओं से फसल की रखवाली के लिए लगाए गए विद्युत तार (करंट) की चपेट में शुक्रवार प्रात घास चर रही दो पालतू गायों की मौत हो गई। अशोक बिश्नोई ने पुलिस थाना ओसियां को दी रिपोर्ट में बताया कि उनकी दो पालतू गाय शुक्रवार को प्रातः हरा घास चरने के लिए रेलवे पटरी के किनारे गई।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
वहां ओमप्रकाश विश्नोई के खेत के पास गई थी। रेलवे लाइन की तरफ खाली पड़े खेत में फसल की रखवाली के लिए विद्युत तार लगा रखे थे जिसमें करंट के चलते उनकी दोनों गाय चपेट में आ गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका निरीक्षण करते हुए खेत के बाहर लगे विद्युत तार जब्त किए। घटना की वन्यजीव प्रेमियों के अलावा विभिन्न लोगों ने निंदा करते हुए पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें