जोधपुर के रवि बिश्नोई बने आईपीएल खेलने वाले राजस्थान के 13वें खिलाड़ी

ravi bishnoi of jodhpur became the 13th player from rajasthan to play ipl

इससे पहले राजस्थान के 12 क्रिकेटर अलग-अलग आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुके हैं या अभी भी हैं। जोधपुर के रवि जयपुर में ओपन ट्रायल देने आए थे। अंडर-19 के इस ओपन ट्रायल के पहले ही राउंड में उन्हें सेलेक्टर्स ने बाहर कर दिया था। अगले दिन किसी के कहने पर रवि का फिर से ट्रायल लिया गया। इसके बाद रवि ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

रवि अंडर-19 विश्व कप के उपविजेता टीम के सदस्य थे। फाइनल में भारतीय टीम बांग्लादेश से हार गई थी। रवि ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए थे। इसके बाद रवि ने राजस्थान के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेला। राजस्थान के ही पंकज सिंह, दिशांत याग्निक, नाथू सिंह, अनिकेत चौधरी, महिपाल लोमरोर, खलील अहमद, दीपक चाहर, राहुल चाहर, आदित्य गढ़वाल, तेजिन्दर पाल सिंह, कमलेश नागरकोटी व आकाश सिंह आइपीएल टीम के लिए चुने जा चुके हैं।

Post a Comment

और नया पुराने