जार्ड के चुनाव के बाद नई कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज में 1100 रेजीडेंट डॉक्टर हैं। डां. अशोक बाङमेर जिले के धोरीमना तहसील के निवासी है वर्तमान में डां.अशोक हड्डी रोग विशेषज्ञ के क्षेत्र में अध्ययन कर रहे है। डां. के पिता प्रिंट मीडिया में पत्रकार है। ईनके छोटे भाई भी डां. कि पढाई कर रहे है। सबसे छोटा भाई अध्यापक है। समान्य परिवार से आते है। डां. अशोक ढाका शुरूआत से ही मेघावी छात्र रहे है। अध्यक्ष बने पर धोरीमन्ना क्षेत्र में खुशी की लहर है।
एक टिप्पणी भेजें