घायल हिरण को जोधपुर रेस्क्यू किया


बिश्नोई समाचार जोधपुर हेमनगर के सर जमीन पर हिरणों के झुंड विचरण कर रहे थे यह देख कुत्तों ने किरणों के झुंड पर हमला कर दिया। कुत्तों ने झुंड में से एक हिरण को पकड़  लिया गया । मानव निर्मित कटीले तारों में हिरण पकड़ा गया  खेत में काम कर रहे किसान गोविंद पूनिया ने हिरण की आवाज सुनकर  दौड़ा और हिरण को कुत्तों से बचाया।  सूचना पर्यावरण प्रेमी बालाराम बेनिवाल को दिया सूचना मिलते ही मिलते ही बालाराम बैनिवाल मौके पर पहुंचकर हिरण का प्राथमिक उपचार किया राजेन्द्र सोनी भी मौके पर पहुंचकर हिरण रेस्क्यू करवाने में सहयोग किया और जोधपुर वन विभाग टीम तत्परता दिखाते हुए  हिरण को जोधपुर रेस्क्यू किया

Post a Comment

और नया पुराने