राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर-वन रेंज मे शनिवार शाम आवारा श्वानों के झुंड ने मासूम चिंकारे पर हमला कर घायल कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार इसरोल गांव के गोदारो की ढाणी सरहद मे चिंकारे की चीख सुनकर वन्यजीव प्रेमी मघी चौधरी ने करीब आधे घंटे तक तक पीछा कर चंगुल से मुक्त करवाया।ओर चिंकारे को नजदीक घर ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाकर सार संभाल कर देखभाल की।तत्पश्चात घटना की सूचना जम्भेश्वर पर्यावरण एवम् जीवरक्षा प्रदेश संस्था मीडिया प्रभारी भंवरलाल विश्नोई को सूचना देने पर बाङमेर वन विभाग की टीम से सम्पर्क किया ओर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया।
एक टिप्पणी भेजें