बिश्नोई टाइगर फोर्स द्वारा अमृतादेवी उधान में किया पौधारोपण

बिश्नोई समाचार बाङमेर अशोक गोदारा धोरीमन्ना - पेड़ो के रक्षार्थ प्राणों का परित्याग करने वाले बिश्नोई समाज के 363 अमर शहीदों की याद में खेजड़ली बलिदान दिवस के उपलक्ष में बिश्नोई टाईगर्स वन्य व पर्यावरण संस्था जिला बाड़मेर की ओर से अमृतादेवी उधान भलीसर में पौधे लगाए गए । संस्था के कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । संस्था के जिला अध्यक्ष भजनलाल ईशरवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पेड़-पौधे पर्यावरण को स्वस्छ रखने में सहायक है । इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जिंदगी में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। उस पौधे के वृक्ष बनने तक संरक्षण करना चाहिए । पर्यावरण प्रेमी अध्यापक रामजीवन ढाका ने कहा कि पर्यावरण को स्वस्छ बनाने में युवा पीढ़ी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए । जिससे हम आने वाली पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण दे सके । इसके लिए अन्य लोगों व युवाओं को जागरूक करें । इस दौरान जिला प्रचारमंत्री इंजीनियर अशोक विश्नोई महासचिव भभूताराम गोदारा रूपाराम ढाका उधानपति प्रभुराम पंवार धोरीमन्ना मंडल सचिव प्रकाश सियाक धोरीमन्ना मंडल अध्यक्ष कंवराराम सियाक जिला अध्यक्ष भजनलाल ईशरवाल पर्यावरण प्रेमी अध्यापक रामजीवन ढाका पीराराम सियाक सुरेश गोदारा मंडल अध्यक्ष धनाऊ  दिनेश गोदारा आदि मौजूद थे ।

Post a Comment

और नया पुराने