अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन ने शहीद माता अमृता देवी को पौधारोपण कर दी श्रद्धांजलि

हिसार बिश्नोई समाचार अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के द्वारा देशव्यापी पौधारोपण अभियान चला कर पर्यावरण रक्षार्थ शहीद माता अमृता देवी सहित 363 विश्नोई शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। हिसार स्थित बिश्नोई स्वर्ग आश्रम में अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन ने बिश्नोई सभा हिसार और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम किया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान जगदीश कड़वासरा और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के उपाध्यक्ष सुभाष देहडू रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील मांजू रहे । कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मेजर नरषोतम द्वारा किया गया।

यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील मांजु ओर मेजर नरषोतम ने बताया की आज का दिन शहीद माता अमृता देवी और 363 शहीदों का बलिदान दिवस है। आज पूरे देश मे अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के सभी पदाधिकारियों सहित सभी कार्यकर्ता इस महत्वपूर्ण दिन को खुद भी पोधारोपण करते हुए और दूसरों को इस घटना से प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक पोधारोपान्न करवा रहे है ताकि हम भावी पीढ़ी का जीवन सुरक्षित रख सकें ओर लोगो को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागृत कर सके । 

इस दौरान बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान जगदीश कड़वासरा और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के उप प्रधान सुभाष देहडू ने बताया कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक चौधरी कुलदीप बिश्नोई ने नवगठित महासभा कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण के दौरान कार्यकारिणी से पर्यावरण संरक्षण जीव रक्षा और पौधारोपण करने का आह्वान किया था और आज अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन महासभा की ही एक टीम है और महासभा के तत्वाधान में और संरक्षक महोदय के आदेश अनुसार पौधारोपण का कार्य कर रहा है इसके लिए पूरी टीम बधाई के पात्र है ।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनिल मांझू ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए बलिदान का यह पहला उदाहरण है और हमें दुख भी है की आज तक पर्यावरण संरक्षण हेतु शहीद हुए 363 शहीदों को शहीद का दर्जा नहीं मिला है हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि जो 363 शहीद हुए थे उनको शहीद का दर्जा दिया जाए ताकि विश्व इस घटना से प्रेरित होकर पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करें । प्रतिवर्ष हम इस शहीदी दिवस को पर्यावरण संरक्षण हेतु मानते है । पूरा विश्व विश्व पर्यावरण दिवस 5 जुन को मनाता है और भारत सरकार से मांग है कि इस शहीदी दिवस को भारत के अंदर पर्यावरण दिवस के रुप में मनाया जाए। ताकि शहीद माता अमृता देवी और 363 पर्यावरण रक्षार्थ  शहीदी के गौरवमय इतिहास को अधिक से अधिक लोग जान सकें।

इस पौधरोपण अभियान में मुख्य रूप से बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान जगदीश कड़वासरा जी अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के उप प्रधान सुभाष देहडू, अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील मांजू हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मेजर नरषोतम, अधिवक्ता अशोक मांजू  देवीलाल जाणी, मोहन खीचड़, रमेश जाणी, पवन खीचड़ सहित समाज के सेवको ने इन पौधरोपण अभियान में सहयोग किया ।

Post a Comment

और नया पुराने