देवीलाल बिश्नोई की कमी हमेशा खलती रहेगी- विधायक कुलदीप बिश्नोई

हिसार। कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने शनिवार को गांव मोहम्मदपुर रोही पहुंचकर देवीलाल बिश्नोई की तृतीय पुण्यतिथि पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, पूर्व विधायक रेनुका बिश्नोई सहित अन्य पारिवारिक सदस्य इस दौरान मौजूद थे।

पार्टी नेता विक्रांत बिश्नोई ने बताया कि उनके पिता देवीलाल बिश्नोई की पुण्यतिथि पर हिसार, आदमपुर एवं फतेहाबाद क्षेत्र में कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें याद किया। विदित रहे कि 15 अगस्त 2017 को देवीलाल बिश्नोई का कैंसर की बीमारी से जूझते हुए निधन हो गया था। 

अपने ट्वीटर अकाउंट पर देवीलाल बिश्नोई को याद करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने पोस्ट की है कि उनकी कमी और उनका स्नेह कोई पूरा नहीं कर सकता। उनका यूं अकस्मात चले जाना मेरे लिए जीवन का सबसे दुखद समय था। इस दौरान रणधीर पनिहार, द्वारका प्रसाद, ओमप्रकाश गवर्नर, संजय गौतम, सुभाष देहडू, जगदीश कड़वासरा आदि मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने