राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना हुक्मनामा समाचार उपखंड क्षेत्र में आवारा श्वानो का आतंक अब थमने का नाम नहीं ले रहा है जिससे आये दिन बेजुबानों को खामियाजा जान गंवाकर भुगतना पड़ता है सोमवार दोपहर वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र मीठङा खुर्द में ओरण भूमि में अपने मासूम चिंकारे के साथ मादा हरिण विचरण कर रहीं थी कि अचानक श्वानो के झुंड चौतरफा घेरकर हमला किया तों मादा हरिण भागकर जान बचाई लेकिन मासूम चिंकारे को श्वानो द्वारा पकड़ कर नोच रहे थे कि मासूम की चीख-पुकार सुनकर भेङ बकरियों चरा रहे नन्हे बच्चों ने श्वानो का पीछा किया। काफी देर बाद मासूम चिंकारे को चंगुल से आजाद करवाया दिया और नजदीकी अपने घर ले जाकर देखभाल कर दूध पिलाया।बाद में बच्चों के परिजनों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय निवासी जम्भेश्वर पर्यावरण एवम् जीवरक्षा प्रदेश संस्था मीडिया प्रभारी भंवरलाल विश्नोई को फोन पर दी। घटना की सूचना मिलने विश्नोई ने क्षेत्रीय वन अधिकारी से बात कर अवगत कराया।तत्पश्चात् मौके रेस्क्यू टीम पहुंची ओर घायल चिंकारा रेस्क्यू टीम को सुपुर्द किया। जहां धोरीमन्ना रेस्क्यू सेंटर ले जाकर उपचार शुरू करवाया।
एक टिप्पणी भेजें