किसानो के आकाश से पाताल तक समस्या सरकार ने छोड़ी राजधानी:- विधायक बिश्नोई

बिश्नोई समाचार राजस्थान नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई आज ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे । इस दौरान जसरासर गांव के किसानों ने मूंगफली की खड़ी फसल में गोजा लट होने के बारे में जानकारी दी तो विधायक बिश्नोई तुरन्त खेतो में  मोके पर पहुंचे और निरीक्षण किया । 

विधायक बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश के अन्नदाता को आकाश से पाताल तक के कीट पतंगों ने घेर रखा है आकाश में उड़ने वाली टिड्डी  किसानो कि खड़ी फसल को ऊपर से चट कर रही है और मूंगफली की फसल में जमीन के 10 इंच नीचे  व्हाइट ग्रब गोजा लट खड़ी फसल  को काट रही हैं तो प्रदेश के अन्नदाता पर आज भारी विपदा आई हैं और बहुत बड़ी संकट घड़ी में है और सरकार इस संकट में अन्नदाता कि सुध नहीं  लेकर  राजधानी छोड़कर पाकिस्तान के पास जाकर जैसलमेर के महंगे होटल और सम के धोरों मस्ती कर रही हैं और प्रदेश का अन्नदाता पीपे और थाली बजाकर टिड्डी उड़ा रहा इस लिए सरकार से आग्रह की महगे होटलों से निकलकर प्रदेश के अन्नदाता को इन विपदाओं से बचाईए । 

विधायक बिश्नोई ने मौके पर ही कृषि विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर किसानों को दवाई उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए और अधिकारियों को मोके पर आकर निरीक्षण करने को कहा । इस दौरान 
मण्डल अध्यक्ष रामकुमार जाखटिया,आत्माराम तर्ङ, पुनमचन्द विश्नोई, कृष्ण कुमार तिवाङी, कृषक रामप्रताप तर्ङ, गणेशाराम तर्ङ, फताराम आचार्य सुरजाराम खिलेरी इत्यादि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

और नया पुराने