CI विष्णुदत्त बिश्नोई प्रकरण में किस तरह सीबीआई कर रही है अनुसंधान :- Journalist Sudhir Bishnoi


बिश्नोई समाचार जयपुर राजगढ़ थाने के सीआई विष्णु दत्त विश्नोई प्रकरण को लेकर के सीबीआई की टीम इन दिनों राजस्थान में अनुसंधान कर रही है। सीबीआई ने  एफआईआर दर्ज करने के तुरंत बाद इस पूरे प्रकरण से संबंधित लोगों से पूछताछ करना शुरू कर दिया है। हाल ही में 2 दिन पहले विष्णु दत्त विश्नोई के करीबी और राजस्थान हाई कोर्ट के एडवोकेट गोवर्धन सिंह से भी जयपुर में सीबीआई के अधिकारियों ने पूछताछ की। 

पत्रकार सुधीर विश्नोई ने स्वर्गीय विष्णु दत्त विश्नोई प्रकरण को पुरजोर तरीके से उठाया था उन्होंने इस प्रकरण में सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया कि लगातार हो रही मुख्यमंत्री के साथ वार्तालाप को भी उजागर किया था।

    सुधीर बिश्नोई स्वतंत्र पत्रकार हैं तथा राजनीतिक घटनाक्रम पर गहरी नजर रखते हैं उन्होंने जिस प्रकार से एक ईमानदार ऑफिसर के चले जाने तथा उस प्रकरण के पीछे जिस प्रकार से जो राजनीतिक दबाव रहा था उस उठापटक को निष्पक्ष तरीके से बाहर निकालने का काम किया था। वर्तमान में सीबीआई किस प्रकार से अनुसंधान कर रही है उसको लेकर के भी उनकी निगाहें इस पूरे प्रकरण के ऊपर टिकी हुई है।


विधायक कृष्णा पूनिया के सहयोग से मिली थी धमकियां
सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया से पत्रकार सुधीर विश्नोई ने आठ सवाल किए थे, जिनकी बदौलत विधायक कृष्णा पूनिया के समर्थकों ने पत्रकार सुधीर विश्नोई को लगातार सोशल मीडिया पर तथा फोन कॉल से धमकियां दी थी लेकिन उसके बाद भी वह डरे नहीं और निष्पक्ष तरीके से अपने पत्रकारिता से इस पूरे प्रकरण पर नजर बनाए रखी।

कौन है पत्रकार सुधीर बिश्नोई ?
पत्रकार सुधीर विश्नोई एक स्वतंत्र पत्रकार हैं तथा अपना खुद का मीडिया मंथन नाम से वेब पोर्टल तथा यूट्यूब चैनल चलाते हैं जिनकी बदौलत वह राजनीतिक से जुड़े हुए मुद्दे तथा सामाजिक विषय से जुड़े हुए मुद्दे पर अपनी बात को प्रमुखता से रखते हैं जिनकी बदौलत उन्हें राजस्थान से ही देश फैन फॉलोइंग भी है।

Post a Comment

और नया पुराने