धोरीमन्ना। वन रेंज मे पांच दिन पूर्व कारटीया गांव के मियाजल की बेरी 26 जुन मध्य रात्रि शिकारीयो द्वारा चिंकारे का शिकार किया।वन्यजीव प्रेमियो द्वारा शिकार की सूचना तत्काल धोरीमन्ना वन विभाग मे दी गई।रात्रि करीब दो बजे विभाग की टीम मौके पर पहुंची।टीम द्वारा मौके पर पहुचने के बाद मृत चिंकारा बरामद कर लिया गया।रात्रि होने से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब रहे।शिकारीयो को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार कई जगह दबिश दी।इधर घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद जम्भेश्वर पर्यावरण एवम् जीवरक्षा प्रदेश संस्था मीडिया प्रभारी भंवरलाल विश्नोई ने शिकारीयो को गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार अलसुबह उपवन संरक्षक संजय प्रकाश भादू व क्षेत्रीय वन अधिकारी नरसिंगाराम गौङ से बात कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।डीएफो के दिशा-निर्देश के अनुसार शिकारीयो को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई।घटना को वन्यजीव प्रेमियो के बढ़ते आक्रोश को लेकर वन विभाग की टीम द्वारा आखिर गुरुवार पांच बजे मुखबिर सूचना के बाद घटना मे लिप्त चारो शिकारीयो को गिरफ्तार कर लिया गया।शिकारीयो की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी व वनपाल बालाराम,ओमप्रकाश,वनरक्षक धोली विश्नोई,नरेश कुमार विश्नोई,रामजीवन विश्नोई वनरक्षक वाहन चालक रतनसिंह मय टीम द्वारा शिकारीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की।क्षेत्रीय वन अधिकारी नरसिंगाराम गौङ ने बताया कि चारो आरोपीयो को शुक्रवार न्यायालय मे पेश किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें