महिला के पेट से दो किलो की गांठ निकाली डां. बाबूलाल बिश्रोई कृष्णा हास्पिटल धोरीमन्ना

बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना के कृष्णा हास्पीटल में अत्यधिक रक्त स्त्राव व पेट दर्द की शिकायत से पीड़ित एक विवाहिता का आपरेशन कर चिकित्सकीय टीम ने उसे जीवनदान दिया कृष्णा हांस्पीटल स्त्री रोग विशेषज्ञ डां बाबुलाल विश्नोई व उनकी टीम ने करीब 2 घंटे की सर्जरी के बाद इस महिला की बच्चेदानी से दो किलो की गांठ निकाली वही अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीज से कोई शुल्क नही लिया गया डां विश्नोई ने बताया कि 40 वर्षीय वाधू  देवी पत्नी भाखराराम विश्नोई रोहिला पूर्व की सोनोग्राफी के बाद पता चला कि उनकी बच्चेदानी में गांठ है गांठ की वजह से रक्तसाव ज्यादा होने के कारण खून की कमी हो रहई थी ऐसे में मरिज का आपरेशन कर गांठ निकालना काफी रिस्की था खून की  कमी से पीडित के शरीर में सुजन की भी शिकायत रहने लगी ऐसे ही डां बाबूलाल विश्नोई व डां शैतानसिंह, डां खेमराज विश्नोई, अशोक कम्पाउंडर, एएनएम सुशीला का सहयोग रहा मरीज अब स्वस्थ है और उससे छुट्टी दी गई

Post a Comment

और नया पुराने