इंदौर : दंगल में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ महिला अभिनेत्रियों को कुश्ती के गुर सिखाने वाले इंदौर के अंतराष्ट्रीय रेफरी व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई ने अंतरराष्ट्रीय खेल पत्रकारिता दिवस पर देश के समस्त पत्रकार बन्धुओं को बधाई दिया है । उन्होने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि खेल हमारी संस्कृति है और आज अंतरराष्ट्रीय खेल पत्रकारिता दिवस होने के कारण पत्रकारों जनों को बधाई दिया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है की इस दायित्व का निर्वहन भी लोगों द्वारा किया जा रहा है। मैं अपने देश के सभी खेल पत्रकार बंधुओं को अंतरराष्ट्रीय खेल पत्रकारिता दिवस की हार्दिक बधाई और अनन्त शुभकामनाएं ज्ञापित करता हूं। साथ ही साथ मैं सभी पत्रकार बंधुओं से खेल पत्रकारिता की गरिमा और मर्यादा को अक्षुण्ण बनाए रखने की भी अपील करता हूं । खेल समाज के सभी लोग पत्रकारिता के महत्व एवं दायित्व को बहुत ही अच्छे ढ़ंग से जानते हैं। पत्रकार बनना और उनके दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करना, "तलवार की धार" पर चलने जैसा कठिन कार्य है । उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी परिचित पत्रकार मित्रों को खेल पत्रकारिता दिवस पर खेल पत्रकारिता के मूल रूप में स्थापित होने की अपेक्षा करता हू साथ ही एक बार पुनः सभी पत्रकार बंधुओं को खेल पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ज्ञापित करते हुए मंगलमय जीवन की कामना करता हूं ।
एक टिप्पणी भेजें