हिरण को कुत्तों की चुगल से बचाया

बिश्नोई समाचार ग्राम पंचायत हेमनगर में वन्यजीव हिरण विचरण कर रहे थे तभी कुत्तों के झुंड ने हिरणों पर हमला कर दिया । यह देख पास  ही रह रहे तेजाराम बेनीवाल और उसके छोटे बच्चे आयुष बेनीवाल व पीयूष बेनिवाल ने कुत्तों का पीछा कर हिरण को कुत्ता से बचाया । देखने से पता चला कि हिरण काफी घायल हो गया था तेजाराम ने हिरण को अपने घर लाकर वन्य जीव प्रेमी बालाराम बेनीवाल को संदेश दिया यह देखकर अपनी जीव प्रेमी बालाराम बेनीवाल,, दिनेश बेनिवाल मौके पर पहुंचकर घायल हिरण का प्राथमिक उपचार किया तथा जोधपुर वन विभाग टीम को सूचित किया वन विभाग टीम ने तत्परता दिखाते हुए हिरण को जोधपुर रेस्क्यू किया ।

Post a Comment

और नया पुराने