कुत्तो से बचाया हिरण का बच्चा, वन विभाग रैसक्यू केंद्र धोरीमन्ना भेज शुरू किया इलाज

बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना गर्मी के मौसम के बीच कुत्तों द्वारा वन्यजीवों को घेर कर शिकार करने व घायल करने की वारदात में इजाफा हो रहा है। धोरीमन्ना क्षेत्र के कुम्हारों की बेरी ग्राम पंचायत के नजदीक गुरूवार को आवारा कुत्तो के झुंड ने हिरण के बच्चे को घेर लिया।हिरण के चीखने की आवाज सुनकर पास ही ढाणी में रहने वाले सोहनलाल गोदारा, श्रीमती मीरादेवी, शायरी देवी, भीखाराम गोदारा मौके पर पहुंचा और कुत्तों के चुगल से हिरण के बच्चे को बचाया। गंभीर हालत को देखते हुए वन विभाग रेस्क्यू केंद्र धोरीमन्ना को सूचित किया गया। जिस पर वन विभाग के कर्मी उस घायल हिरण के बच्चे को रेस्क्यू केंद्र ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने